मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड आज अपने स्थापना दिवस का रजत जयंती समारोह मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में आठ हजार करोड़ रूपये से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया और आधारशिला रखी। ये परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास सहित कई मुख्य क्षेत्रों से संबंधित हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत पीएम मोदी ने 28 हजार से अधिक किसानों के बैंक खातों में 62 करोड़ से अधिक रूपये की वित्तीय सहायता राशि भी अंतरित की।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य की स्थापना की रजत जयंती पर उत्तराखंड के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों में उत्तराखंड ने विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है। पीएम मोदी ने राज्य की अप्रयुक्त क्षमताओं का विस्तार करने पर ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड को विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए निरन्तर कार्यरत है। पीएम मोदी ने एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विभिन्न हितधारकों के साथ बातचीत की।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



