पीएम मोदी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से टेलीफोन पर की बात

0
127
पीएम मोदी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से टेलीफोन पर की बात
Image Source : newsonair.gov.in

कल रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ टेलीफोन पर बात की। दोनों नेताओं ने भारत- ब्रिटेन रोडमैप 2030 के संदर्भ में कई द्विपक्षीय मुद्दों की प्रगति की समीक्षा की। उन्‍होंने दोनों देशों के बीच हाल में हुए उच्‍चस्‍तरीय विचार विमर्श और विशेष रूप से व्‍यापार तथा आर्थिक क्षेत्र में बढ़ते सहयोग पर संतोष व्‍यक्‍त किया। दोनों नेताओं ने भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्‍त व्‍यापार समझौते को शीघ्र अंतिम रूप देने की आवश्‍यकता पर सहमति व्‍यक्‍त की।

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन में भारतीय उच्‍चायोग की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए ब्रिटेन सरकार से भारत विरोधी तत्‍वों के खिलाफ कड़े कदम उठाने को कहा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि ब्रिटेन का मानना है कि भारतीय उच्‍चायोग पर हमला पूरी तरह अस्‍वीकार्य है। उन्‍होंने भारतीय उच्‍चायोग और उसके कर्मियों की सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

पीएम मोदी ने ब्रिटेन में शरण लिए हुए आर्थिक अपराधियों का भी मुद्दा उठाया। उन्‍होंने इन भगौड़े अपराधियों को भारत वापस भेजने में हुई प्रगति की जानकारी ली। उन्‍होंने पीएम सुनक को इस वर्ष सितंबर में जी-20 शिखर बैठक के लिए आमंत्रित किया। ब्रिटेन के पीएम ने भारत की जी-20 की अध्‍यक्षता के तहत हुई प्रगति की सराहना की और भारत की ओर से की गई पहलों को ब्रिटेन के पूरे समर्थन की बात दोहराई। पीएम मोदी ने बैसाखी की अवसर पर  ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और ब्रिटेन में भारतीय समुदाय को शुभकामनाएं दीं।

Courtsey : newsonair.gov.in

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #PMModi #India #Britain

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here