पीएम मोदी ने भारत मोबिलिटी ग्‍लोबल एक्‍सपो 2025 का किया उद्घाटन

0
15
पीएम मोदी ने भारत मोबिलिटी ग्‍लोबल एक्‍सपो 2025 का किया उद्घाटन

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि देश के लोगों की आकांक्षाओं से संचालित भारत का ओटोमोबाईल क्षेत्र अभूतपूर्व कायाकल्‍प के दौर से गुजर रहा है। पीएम मोदी ने आज नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में छह दिन के भारत मोबिलिटी ग्‍लोबल एक्‍सपो 2025 का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत की यात्रा मोबिलिटी क्षेत्र में अप्रत्‍याशित कायाकल्‍प और अभूतपूर्व वृद्धि की साक्षी बनेगी। उन्‍होंने कहा कि देश के ओटो उद्योग में पिछले वर्ष बारह प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेक इन इंडिया पहल की शक्ति से देश के ओटो उद्योग की वृद्धि को समर्थन मिल रहा है।  प्रधानमंत्री ने कहा कि नई राष्‍ट्रीय रसद नीति के साथ भारत विश्‍व का सबसे अधिक स्‍पर्धी रसद राष्‍ट्र बनने जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि यात्रा को आसान बनाना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत हरित प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रिक वाहन, हाइड्रोजन ईंधन और जैव ईंधनों के विकास पर भी ध्‍यान दे रहा है। देश इस समय मोबिलिटी क्षेत्र में भविष्‍य को दिशा देने के लिए प्रत्‍येक निवेशक के लिए उत्‍कृष्‍ट गंतव्‍य स्‍थल बन गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत इस समय विश्‍व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था और तीसरा सबसे बड़ा यात्री वाहन बाजार है। भारत के ऑटो उद्योग की विकास क्षमता में मेक इन इंडिया पहल की महत्‍वपूर्ण भूमिका पर बल देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पीएलआई स्‍कीम ने मेक इन इंडिया अभियान को नई गति प्रदान की है और दो लाख 25 हजार करोड रुपए से अधिक की बिक्री की है। उन्‍होंने इस बात पर बल दिया कि इस स्‍कीम ने इस क्षेत्र में डेढ लाख से अधिक प्रत्‍यक्ष रोजगार उपलब्‍ध कराए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि केवल पिछले चार वर्ष में ही ऑटो सेक्‍टर में 36 अरब डॉलर से अधिक विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश हुआ। मोबिलिटी समाधानों के लिए सेवन सी – कॉमन, कनेक्‍टेड, कनविनिएंट, कंजेशन फ्री, चार्ज्ड, क्‍लीन और कटिंग एज के अपने विजन पर बल देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हरित मोबिलिटी पर ध्‍यान देना इस विजन का अंग है।  भारत में पिछले कुछ वर्ष में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तीव्र वृद्धि पर बल देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दशक में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 640 गुणा बढ़ गई है। उन्‍होंने कहा कि पिछले वर्ष 16 लाख 80 हजार से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई। इस वर्ष भारत मोबिलिटी ग्‍लोबल एक्‍स्‍पो के विस्‍तार पर बल देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले वर्ष मोबिलिटी एक्‍स्‍पो में आठ सौ से अधिक प्रदर्शक और डेढ लाख से अधिक लोग आये थे।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री ने एक्‍स्‍पो में ओटोमोटिव और मोबिलिटी क्षेत्र में नवाचार और प्रगति को दर्शाने वाले मंडपों को भी देखा। इस अवसर पर केंद्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत मोबिलिटी ग्‍लोबल एक्‍स्‍पो ओटो मोबाईल और संबंधित व्‍यापार में विश्‍व का दूसरा सबसे बडा आयोजन बन गया है। उन्‍होंने कहा कि भारत तिपहियों और ट्रैक्‍टरों का सबसे बडा विनिर्मिता बन गया है। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच. डी. कुमारस्‍वामी ने कहा कि ग्‍लोबल एक्‍सपो भारतीय ओटोमोबाईल उद्योग में नवीनतम प्रगति को दिखा रहा है। उन्‍होंने कहा कि सरकार भारत को ओटो क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह एक्‍सपो ओटोमोटिव और मोबिलिटी क्षेत्र में नवाचार को दिखाने वाला अनूठा मंच है। छह दिन की प्रदर्शनी में पांच हजार से अधिक प्रतिभागी और आठ सौ प्रदर्शक अपने उत्‍पाद दिखाएंगे। भारत मोबिलिटी ग्‍लोबल एक्‍सपो का विषय है- सीमाओं से परे: भावी ओटोमोटिव मूल्‍य श्रृंखला का सह- सृजन। इस विजन का उद्देश्‍य ओटोमोटिव और मोबिलिटी क्षेत्र में सहयोग और नवाचार को बढ़ाना है। इसका उद्देश्‍य सतत् और अत्‍याधुनिक प्रौद्य‍ोगिकीय प्रगति पर बल देना भी है। इसका लक्ष्‍य समूची मोबिलिटी मूल्‍य श्रृंखला को एक मंच पर लाना है। भारत मोबिलिटी ग्‍लोबल एक्‍सपो में 19 से 22 जनवरी तक प्रवेश सभी दर्शकों के लिए निशुल्‍क रहेगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here