प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितम्बर को आकाशवाणी पर अपने मन की बात कार्यक्रम के लिए लोगों से विचार और सुझाव साझा करने का अनुरोध किया है। मीडिया की माने तो, यह मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 93वीं कडी होगी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा कि, मन की बात कार्यक्रम देशभर से मिले विभिन्न सुझावों और विचारों से समृद्ध होता है तथा सामूहिक प्रयासों की प्रेरणा देता है जिससे समाज में सकरात्मक बदलाव आए हैं। उन्होंने कहा कि वह इस महीने की कडी के लिए लोगों से सुझाव प्राप्त करने के उत्सुक हैं।
लोग नमो ऐप या माईगॉव ओपन फोरम पर अपने विचार साझा कर सकते हैं। वे टोल-फ्री नंबर 1800-11-7800 पर भी डायल कर प्रधानमंत्री के लिए अपना संदेश हिंदी या अंग्रेजी में रिकॉर्ड करा सकते हैं। फोन लाइनें 23 सितंबर तक खुली रहेंगी। मीडिया की माने तो, लोग 1922 पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं और एसएमएस लिंक प्राप्त होने पर सीधे प्रधानमंत्री को अपने सुझाव दे सकते हैं।
News & Image Source : newsonair.gov.in