प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 से 11 अक्टूबर तक गुजरात का दौरा करेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी राज्य में 14,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वे मोढेरा को भारत का पहला 24×7 सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी महसाणा, भडूच, आणंद, जामनगर, राजकोट और अहमदाबाद जाएंगे।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेनद्र मोदी पहले दिन उत्तरी गुजरात के महसाणा में दो हजार आठ सौ नब्बे करोड़ रुपये से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मीडिया की माने तो, इन परियोजनाओं में पांच सौ ग्यारह करोड़ रुपये की लागत की साबरमती-जगुदान गेज परिवर्तन परियोजना का शुभारंभ और ओएनजीसी-नंदासन भूतल केन्द्र का उद्धाटन शामिल है।