मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ होने वाली परीक्षा पे चर्चा को लेकर इस बार उत्साह कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है। इसका अंदाजा चर्चा से जुड़ने के लिए अब तक हुए रिकार्ड रजिस्ट्रेशन से लगाया जा सकता है, जिसमें अब तक सवा तीन करोड़ से ज्यादा छात्रों ने ही अकेले रजिस्ट्रेशन कराए है। हालांकि इसके साथ ही इस बार 20 लाख से अधिक शिक्षकों और करीब साढ़े पांच लाख अभिभावकों ने भी चर्चा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराए है। हालांकि अभी चर्चा में हिस्सा लेने के लिए कराए जाने वाले रजिस्ट्रेशन के लिए अभी आज का दिन बचा हुआ है। माना जा रहा है कि चर्चा के लिए कुल रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या साढ़े तीन करोड़ पहुंच सकती है। छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की बड़ी भागीदारी से उत्साहित शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा पे चर्चा को लेकर अपनी तैयारियों को भी इस बीच तेज कर दिया है। हालांकि अभी इसकी तारीख को लेकर अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है लेकिन जो संकेत मिल रहे है, उसमें 29 जनवरी के आसपास भारत मंडपम में चर्चा हो सकती है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्ष 2024 में इस चर्चा में एक करोड़ से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराए थे। इस बीच रजिस्ट्रेशन के साथ आयोजित निबंध प्रतियोगी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पीएम से सवाल पूछने का मौका मिलेगा। इस दौरान करीब 25 सौ छात्र, शिक्षक और अभिभावक सीधे पीएम से रूबरू हो सकेंगे। वहीं इस प्रतिस्पर्धा के जरिए दस सर्वश्रेष्ठ एक्जाम वारियर्स को पीएम आवास पर पीएम से सीधे मिलने का भी मौका मिलेगा। पीएम मोदी इस चर्चा में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों न सिर्फ सीधे संवाद करते है बल्कि उनके परीक्षा से जुड़े सवाल के जवाब भी देते है। पीएम का छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा का यह आठवां संस्करण है। इसकी शुरूआत वर्ष 2018 में हुई थी। गौरतलब है कि परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 14 दिसंबर से हुई थी और आवेदन की लास्ट डेट आज यानी 14 जनवरी 2025 तय की गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें