पुणे में नदी किनारे मिली एक ही परिवार के 7 लोगों की लाशें

0
221

महाराष्ट्र के पुणे में नदी के किनारे 3 बच्चों समेत एक ही परिवार के 7 लोगों की लाश मिलने के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुणे की दौंड तहसील के पारनेर गांव में सामने आए इस मामले में पहले लग रहा था कि इन सभी की मौत डूबने से हुई है। इस घटना में अपनी जान गंवाने वाले लोगों में एक बुजुर्ग दंपति, उनकी बेटी और दामाद तथा 3 नाती-नातिन शामिल हैं।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, महाराष्ट्र के पुणे जिले में नदी के किनारे तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के सात सदस्यों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुए हैं। यह जानकारी मंगलवार को पुलिस ने दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुणे शहर से करीब 45 किलोमीटर दूर दौंड तहसील के यवत गांव के बाहरी इलाके में भीमा नदी पर परगांव पुल के पास सात सदस्यों के शव मिले। इनमें चार 18-21 जनवरी के बीच और तीन आज यानी मंगलवार को बरामद किए गए हैं। मरने वालों में सभी सात लोग एक ही परिवार के थे, जिनमें एक बुजुर्ग दंपति, उनकी बेटी और दामाद और तीन नाती-नातिन शामिल हैं। पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि पुलिस आत्महत्या समेत सभी एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। उधर, भीमा नदी से निकल रही लाशों की खबर से स्थानीय लोगों में दहशत नजर आ रही है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here