पुरी की तर्ज पर भोपाल में कल निकलेगी भगवान श्रीजगन्नाथ की भव्य रथयात्रा

0
147

मप्र : पुरी की तर्ज पर प्रदेश की राजधानी भोपाल में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस यात्रा का आयोजन अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (ISKON) द्वारा किया जा रहा है। इस यात्रा की शुरुआत 24 जून को शाम 4 बजे से, अचलेश्वर रोड स्थित GYMC मैदान से होगी जो छत्री मंडी स्थित देव गार्डन तक चलेगी। इस यात्रा का आकर्षक केंद्र प्रदेश का सबसे ऊंचा 29 फीट, 17 फीट लंबा व 11 फीट चौड़ा रथ होगा। इसमें भगवान जगन्नाथ सवार होंगे। इस रथ में हाइड्रोलिक तकनीक का उपयोग किया गया है। यात्रा के अंत में भव्य भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल होंगे।

मीडिया सूत्रों के अनुसार,  इस बार रथयात्रा के लिए एक भव्य रथ का निर्माण किया गया है। इसकी बनावट पुरी में स्थित श्रीजगन्नाथ भगवान के नंदीघोष रथ के आधार पर की गई है। रथयात्रा में भगवान श्री जगन्नाथ, बलदेव एवं सुभद्रा महारानी विराजमान होंगे। रथयात्रा के दौरान, श्रद्धालु अपने हाथों से रस्सी द्वारा रथ को खींचेंगे। पूरे रथयात्रा के समय पारंपरिक हरे कृष्ण महामंत्र का संकीर्तन तथा प्रसाद वितरण होता रहेगा। मंदिर के गृहस्थ भक्तों द्वारा प्रसाद बनाया गया है, जो यात्रा के समय वितरित किया जायेगा। भगवान जगन्नाथजी की संध्या आरती के साथ उत्सव का समापन होगा और उसके बाद करीब 5000 भक्तों के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया गया है। रथयात्रा के लिए एक विशेष रथ का निर्माण 3 माह की अवधि में किया गया है। रथ की उच्चता को हाइड्रोलिक लीवर के माध्यम से कम या ज्यादा किया जा सकता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here