पुलिस ने 12 घण्टो के भीतर ही किया बरामद, महिला गिरफ्तार

0
17

भोपाल: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी भोपाल के मंगलवारा थाना इलाके में भीख मांगने वाली महिला महिला भीख मंगवाने के लिये 2 साल के मासूम का अपहरण किये जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। मामले में राहत भरी बात यह रही कि शिकायत मिलते ही तुरंत एक्शन में आई पुलिस ने दर्जनो सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगालते हुए केवल 12 घंटों में अगवा किये मासूम को बरामद कर उसके परिजनो को सौंप दिया।

बच्चे का अपहरण करने वाली आरोपी भिखारिन महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया की बच्चे का अपहरण करने के लिये बीते कई दिनो से वह उसकी रेकी कर रही थी। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात 11 बजे एक महिला ने पति के साथ थाने आकर बताया कि वह भीख मांगने का काम करती है। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे वह भारत टॉकीज रोड पर एक होटल के सामने रोड किनारे फुलकी खाने गई थी।

उसके साथ दो साल का बेटा और दो बच्चियां भी थी। अपने बेटे को गोदी से नीचे उतार कर वह फुलकी खाने लगी। बाद में जब उसने देखा तो उसका बच्चा गायब था। पति के डर के कारण वह दिन भर बेटे को कई इलाको में खोजती रही लेकिन उसकी कोई जानकारी न मिलने पर अगले दिन सुबह घर पहुंची और पति को सारी बात बताई। पति भी दिन भर बेटे को तलाशता रहा लेकिन उसका कोई पता नहीं चलने पर दंपत्ति रात को रिपोर्ट कराने थाने पहुंचे।

अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला कायम कर पुलिस ने जॉच शुरु की। पुलिस टीमो ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले इसमें अहम सुराग हाथ लगने पर आसपास की सड़को पर लगे 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया। आखिरकार 12 घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मासूम को अगवा करने वाली आरोपी महिला शायदा बी को हिरासत में लेने के साथ ही उसकी निशानदेही पर जहांगीराबाद क्षेत्र में छिपाकर रखे गये मासूम को बरामद कर लिया।

आरोपी महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह भीख मांगने का काम करती है, तथा उस बच्चे पर उसकी कई दिनो से नजर थी, वह उसे चूराकर उससे भीख मंगवाने का काम कराना चाहती थी। इसके लिये वह कई दिनो से उस पर नजर रखे हुए थी। भारत टॉकीज इलाके में मौका मिलते ही उसे पीछे से उठा कर ले गई थी। अब पुलिस आरोपी महिला का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने के साथ ही मानव तस्करी के एंगल से भी मामले की जॉच कर रही है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here