अहमदाबाद में ‘नवभारत साहित्य मंदिर’ द्वारा आयोजित पुस्तक मेले के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “जब मैं गुजरात में आप सबके बीच था, तब गुजरात ने भी ‘वांचे गुजरात’ अभियान शुरू किया था। आज ‘कलम नो कार्निवल’ जैसे अभियान गुजरात के उस संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं। पुस्तक और ग्रंथ, ये दोनों हमारी विद्या उपासना के मूल तत्व हैं। गुजरात में पुस्तकालयों की तो बहुत पुरानी परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि, अहमदाबाद में पुस्तक मेले की जो परंपरा शुरू की है ये समय के साथ और ज्यादा समृद्ध होती जा रही है जिसके जरिए गुजरात के साहित्य और ज्ञान का विस्तार हो रहा है।
पीएम मोदी ने बताया कि, इस वर्ष ये पुस्तक मेला एक ऐसे समय में आयोजित हो रहा है जब देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। अमृत महोत्सव का एक आयाम ये भी है कि हम हमारी आजादी की लड़ाई के इतिहास को कैसे पुनर्जीवित करें।”
News & Image Source : (Twitter) @AHindinews