मशहूर ऑनलाइन फर्नीचर कंपनी पेपरफ्राई के को-फाउंडर अंबरीश मूर्ति का लेह में निधन हो गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कार्डियक अरेस्ट (हार्ट अटैक) की वजह से 51 साल के अंबरीश मूर्ति ने बीती रात लेह में अंतिम सांस ली। पेपरफ्राई के अन्य सह-संस्थापक आशीष सिंह ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की दुखद सूचना दी कि दिल का दौरा पड़ने के कारण उन्होंने अपने दोस्त और गुरु अंबरीश मूर्ति को खो दिया है। आशीष सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि “यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मेरे दोस्त, गुरु, भाई, आत्मीय साथी अंबरीश मूर्ति अब नहीं रहे। कल रात लेह में दिल का दौरा पड़ने से उन्हें खो दिया। कृपया उनके लिए प्रार्थना करें और उनके परिवार और करीबियों को शक्ति प्रदान करें।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, पेपरफ्राई के को-फाउंडर और CEO अंबरीश मूर्ति का 51 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह लेह में थे जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा। अंबरीश ने 2011 में आशीष शाह के साथ मुंबई में फर्नीचर और होम डेकोर कंपनी की स्थापना की थी। वह IIM कलकत्ता के पूर्व छात्र और ट्रैकिंग के शौकीन थे। पेपरफ्राई से पहले अंबरीश ईबे में कंट्री मैनेजर थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



