प्रगतिशील कृषक ओमप्रकाश शेरके ने नवाचार करके खेती को बनाया लाभ का व्यवसाय

0
193
प्रगतिशील कृषक ओमप्रकाश शेरके ने नवाचार करके खेती को बनाया लाभ का व्यवसाय
प्रगतिशील कृषक ओमप्रकाश शेरके ने नवाचार करके खेती को बनाया लाभ का व्यवसाय Image Source : Twitter @MP_MyGov

मप्र के छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम खेड़ी के प्रगतिशील कृषक ओमप्रकाश शेरके ने अपने 15 एकड़ के खेत में फसल विविधीकरण के साथ ही सोलर पम्प का उपयोग कर खेती को लाभ का व्यवसाय बना लिया है। आत्मा परियोजना के अंतर्गत अधिकारियों की सलाह लेकर मिट्टी की उर्वरा क्षमता के अनुसार गेंहू, चना, सरसों, टमाटर, गोभी, करेला के साथ ही तरबूज, खरबूज और पीले तरबूज की फसल लेकर हर साल दस लाख रुपए तक की आय अर्जित कर रहे हैं।

News & Image Source : Twitter @MP_MyGov

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here