प्रधानमंत्री करेंगे मध्यप्रदेश की स्टार्टअप नीति का 13 मई को शुभारंभ

0
173

युवाओं के रोजगारपरक और उद्यमी आइडियाज को पंख देने के लिए तैयार की गई मध्यप्रदेश की स्टार्टअप नीति एवं कार्यान्वयन योजना, 2022 का वर्चुअल शुभारम्भ  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 13 मई को किये जाने की संभावना के दृष्टिगत तैयारियाँ प्रारम्भ कर दी गई है। 

उद्योग आयुक्त और सचिव एमएसएमई श्री पी. नरहरि ने बताया कि  प्रदेश में स्टार्टअप इको सिस्टम को प्रोत्साहित एवं सुदृढ़ करने के लिये  इसी साल 23 फरवरी को मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति एवं कार्यान्वयन योजना,  जारी की गई है। नीति का वर्चुअल शुभारम्भ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा 13 मई  को किया जाना प्रस्तावित है।

श्री नरहरि ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम इंदौर में प्रस्तावित है। कार्यक्रम की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 2 मई को समीक्षा की गई थी। मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार विश्वविद्यालय, महाविद्यालय तथा अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत् विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता के लिए उन्हें यू-ट्यूब, एनआईसी वेबकास्ट तथा अन्य माध्यमों से कार्यक्रम के सीधे प्रसारण से जोड़ा जाएगा।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here