प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी में जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबुधाबी पहुंच गए हैं। संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख-मोहम्मद-बिन-जायेद-अल नहयान ने उनकी अगुवानी की। श्री मादी आज शाम राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक करने वाले हैं।
इससे पहले एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि उनकी जर्मनी यात्रा लाभदायक रही है जिसमें उन्होंने जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लिया, विश्व के कई नेताओं से बातचीत की और म्युनिख में यादगार सामुदायिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि समूह के नेताओं ने विश्व में शांति औ समृद्धि बढाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
courtesy newsonair