प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी सोमवार को सातवें रायसीना संवाद का उद्घाटन करेंगे

0
248

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को रायसीना संवाद के सातवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन संवाद में मुख्य अतिथि होंगी। वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस संवाद में विभिन्न देशों के कई पूर्व प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी भाग लेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज नई दिल्ली में कहा कि यह कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा। उन्होंने कहा कि रायसीना संवाद में 90 देशों के 210 से अधिक वक्ताओं के साथ लगभग 100 सत्र होंगे।

रायसीना संवाद एक बहुपक्षीय सम्मेलन है जो वैश्विक समुदाय के सामने सबसे चुनौतीपूर्ण मुद्दों को संबोधित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हर वर्ष वैश्विक नेता नई दिल्ली में व्यापक अंतरराष्ट्रीय नीतिगत मामलों पर सहयोग के बारे में चर्चा करते हैं। सम्मेलन का आयोजन विदेश मंत्रालय के सहयोग से ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन कर रहा है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here