मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शणमुगरत्नम से मिलेंगे। श्री शणमुगरत्नम आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगे।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कल नई दिल्ली में सिंगापुर के राष्ट्रपति के साथ बैठक की। दोनों नेताओं ने सेमीकंडक्टर, औद्योगिक पार्क, कौशल विकास, डिजिटिकरण और व्यापार बढ़ाने में सहयोग पर विचार-विमर्श किया। डॉ. जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के 60 वर्ष पूरे हो रहे हैं और इस अवसर पर सिंगापुर के राष्ट्रपति की भारत यात्रा से व्यापक साझेदारी को नई गति मिलेगी।
राष्ट्रपति शणमुगरत्नम भारत की पांच दिन की यात्रा पर हैं। उनके साथ मंत्रियों और सांसदों सहित एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल भी आया है। सिंगापुर के राष्ट्रपति के रूप में श्री शणमुगरत्नम की यह पहली भारत यात्रा है। वे कल और शनिवार को ओडिशा के दौरे पर होंगे।
भारत और सिंगापुर के बीच मैत्री और परस्पर सम्मान के आधार पर भरोसेमंद सहयोग का संबंध रहा है। श्री शणमुगरत्नम की यात्रा से द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in