प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2021 उत्तीर्ण करने वालों को शुभकामनाएं दी हैं। एक ट्वीट संदेश में श्री मोदी ने अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत करने वाले युवाओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ये युवा भारत की विकास यात्रा के ऐसे महत्वपूर्ण समय में अपने करियर की शुरूआत कर रहे हैं, जब देश ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है।
श्री मोदी ने कहा कि वह उन लोगों की निराशा को समझते हैं जो सिविल सेवा परीक्षा को पास नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि वह यह भी जानते हैं कि ये उत्कृष्ट युवा किसी भी क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ेंगे और भविष्य में भारत को गौरवान्वित करेंगे।
courtesy newsonair