‘केजीएफ’ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील की अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ का टीजर जारी कर दिया गया है। प्रभास स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म की टीजर जारी होते ही ये छा गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फैंस को ट्रीट देते हुए एक्शन-थ्रिलर फिल्म का टीजर 6 जुलाई, गुरुवार को सुबह 5 बजकर 12 मिनट पर जारी किया गया है। मीडिया की माने तो ‘सालार’ का टीजर काफी अच्छा लग रहा है। रिलीज होने के कुछ ही घंटे में ये वायरल हो गया है। टीजर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है।
फिल्म ‘आदिपुरुष’ के बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित होने के बाद प्रभास की नई फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। फैंस के लिए गुड न्यूज है कि उनके फेवरेट एक्टर की मचअवेटेड मूवी ‘सालार’ की पहली झलक अब उनके सामने है। टीजर में प्रभास की हल्की-सी झलक दिखती है। एक्शन से भरपूर 1 मिनट 46 सेकंड का ये टीजर मूवी लवर्स को एक्साइटमेंट से भर देगा। मीडिया में आई खबर के अनुसार, प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सालार पार्ट 1: सीजफायर’ की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। ये फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, तमिल और हिंदी सहित 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
THE MOST VIOLENT MEN… CALLED ONE MAN… THE MOST VIOLENT 🔥
Presenting our next feature #SalaarCeaseFire to the world: https://t.co/AhH86b1cQS#SalaarTeaser #Salaar #Prabhas #PrashanthNeel @PrithviOfficial @shrutihaasan @hombalefilms #VijayKiragandur @IamJagguBhai… pic.twitter.com/Jrvr7jK3zL
— Salaar (@SalaarTheSaga) July 5, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #SalaarTeaser #Salaar #Prabhas #PrashanthNeel #FilmIndustry #IndianFilmIndustry #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



