प्रयागराज: अतीक़ अहमद और अशरफ़ की गोली मारकर हत्या, UP में हाई अलर्ट

0
126
Twitter (@AHindinews) के वीडियो से
Twitter (@AHindinews) के वीडियो से

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ़ की हत्या के बाद पूरे यूपी में हाई अलर्ट किया गया है। प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज में कल देर रात हुई अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ़ की हत्या के बाद प्रदेश में पुलिस हाई अलर्ट पर है। पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग करके फील्ड में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के अलावा अन्य सुरक्षा बलों को भी तैनात किया जा रहा है। प्रदेश के प्रमुख सचिव और डीजीपी को विशेष विमान से प्रयागराज भेजा गया है। योगी आदित्यनाथ ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं। घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायायिक आयोग के गठन की घोषणा भी की गई है।

मीडिया सूत्रों की खबर के अनुसार अतीक़ अहमद पर पहली गोली उनकी कनपटी पर बंदूक सटा कर चलाई गई। जिस समय ये हत्या हुई उस वक्त पुलिस अतीक़ अहमद और उसके भाई अशरफ़ को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थी। विदित हो कि, अतीक़ अहमद और अशरफ़ पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में जेल में बंद थे। राजू पाल हत्या के गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए उन्हें साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था।

मीडिया सूत्रों के अनुसार माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार किये जाने की खबर है। हमलावर नकली मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे थे। हमलावरों ने अतीक पर हमले के दौरान कई राउंड फायरिंग की। इस घटना में एक कांस्टेबल को भी इंजरी हुई है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और आसपास के इलाकों से भी पुलिस बुलाई गई है। इस दौरान पूरा इलाका छावनी में तब्दील है। एटीएस की 15 सदस्य टीम मौके पर पहुंच गई है। प्रयागराज में संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त कर रही है। इस घटना के बाद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से तमाम सबूत इकट्ठा किए है। वहीं हमलावर द्वारा इस्तेमाल की गई पिस्टल के भी बरामद होने की खबर सामने आई है। साथ ही उन हमलावरों को भी पकड़ लिया गया है जिन्होंने अतीक़ और अशरफ़ पर गोलियों चलाईं।

 

 

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here