प्रयागराज: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 13 जनवरी से तीर्थ नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का पर्व शुरू होने जा रहा है। इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC ) ने भी तैयारियां पूरी कर ली है। UPSRTC ने कहा है कि वह महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाएगा। इतना ही नहीं परिवहन निगम ने महाकुंभ में आने वाले यात्रियों के लिए टोल फ्री और व्हाट्सएप नंबर जारी किया।
परिवहन निगम कमांड सेंटर से यात्रियों को 24 घंटे कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। टोलफ्री नंबर 18001802877 एवं व्हाट्सएप 9415049606 उपलब्ध रहेगा। महाकुम्भ के लिए प्रयागराज आ रहे श्रद्धालुओं को सुविधाजनक परिवहन सेवाएं मुहैया कराने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने टोल फ्री नंबर और व्हाट्स एप नंबर जारी किया है। महाकुंभ मेले के दौरान बसों के संचालन में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर चालक, परिचालक एवं यात्रियों की सहायता के लिए मुख्यालय से 24×7 सहायता उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा प्रयागराज के झूंसी स्थित कंट्रोल रूम से नियमित संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि हर दो घंटे में उच्च प्रबंधन को अपडेट उपलब्ध कराया जा सके।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें