विगत दिनों प्रयागराज में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने कडी कार्रवाई करते हुए उसके मकान को बुलडोजर चलवाकर जमींदोज कर दिया। कल दोपहर शुरू हुई यह कार्रवाई करीबन 4 घंटे तक चली। इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ ही पीएसी के जवान भी घटनास्थल पर मौजूद थे।
उप्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद रविवार को प्रयागराज में उपद्रव के मुख्य साजिशकर्ता जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के मकान को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उसके घर से कुछ दस्तावेज बरामद होने की भी ख़बर हैं।