प्रियंका गांधी ने महाराष्ट्र में एक चुनावी जनसभा को किया संबोधित

0
34
Image source: @ANI

महाराष्ट्र: आज प्रियंका गांधी ने नंदुरबार, महाराष्ट्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ”देश के कई महापुरुषों से जुड़ी इस पावन धरती को मैं नमन करती हूं। आपने इस धरती को अपनी श्रद्धा और मेहनत से सींचा है। मेरी दादी इंदिरा गांधी जी हमेशा चुनाव का प्रचार यहीं से शुरू करती थीं। इंदिरा जी का आदिवासी समाज से काफी गहरा रिश्ता था। वह कहती थीं कि आपकी संस्कृति, दुनिया की सबसे अच्छी और मजबूत संस्कृति है। इंदिरा जी ने आपको जल-जंगल-जमीन पर अधिकार दिया। संविधान को मजबूत रखा और हमेशा आपके अधिकारों के लिए लड़ीं।”

उन्होंने आगे कहा कि, “मेरे भाई राहुल गांधी जी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4,000 किमी की पैदल यात्रा की। ये यात्रा आपकी समस्याओं और जरूरतों को सुनने और समझने के लिए थी, आपके पास आने के लिए थी। हमारे देश में शायद ही कोई ऐसा नेता होगा, जो आपकी समस्याओं को समझने के लिए, आपसे मिलने के लिए इतना पैदल चला हो। कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक परंपरा की नींव महात्मा गांधी जी ने डाली थी। उन्होंने हमेशा सत्य के पथ पर चलने की बात कही थी और बताया था कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है।”

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here