* जेकेपी संस्था चेयरपर्सन डॉ. विशाखा त्रिपाठी, डॉ. श्यामा व डॉ. कृष्णा त्रिपाठी के हाथों यह पावन कार्य सम्पन्न हुआ
* ब्रजवासी बालक-बालिका साक्षात ब्रह्म के स्वरूप: डॉ. विशाखा त्रिपाठी
(Team DA) वृन्दावन: जगद्गुरु कृपालु परिषद की चेयरपर्सन डॉ. विशाखा त्रिपाठी ने कहा कि ब्रजवासी बालक एवं बालिका साक्षात राधा-कृष्ण (ब्रह्म) के स्वरूप हैं, इनकी सेवा के साथ इनके दर्शन एवं मुस्कान से, थकान और तनाव दोनों दूर हो जाते हैं। उन्होंने गत 2 दिनों में प्रेम मन्दिर और कीर्ति मंदिर परिसर में आयोजित श्री बाँकेबिहारी की पावन भूमि से लगे आसपास गांवों के दस हजार दो सौ बालक एवं बालिकाओं को पाठ्य सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर पूरा प्रेम मन्दिर नन्हें मुन्ने छात्र-छात्राओं की उपस्थिति से खिल उठा। कृपालु जी महाराज के अनुयायियों ने प्राचीन संस्कृति के अनुरूप ब्रजवासी बच्चों को बड़े ही सत्कार के साथ मंदिर में प्रवेश कराया। इस अवसर पर श्यामा श्याम धाम समिति की अध्यक्ष डॉ. श्यामा त्रिपाठी ने कहा कि जेकेपी संस्था जगद्गुरु कृपालु जी महाराज के दिखाए मार्ग का सच्चा अनुशरण करते हुए, 2014 से निरंतर ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राओं को ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन के दोनों सत्र में पाठ्य सामग्री के साथ उन्हें आवश्यक दैनिक उपयोगी वस्तुओं का वितरण करती है ताकि ब्रज के ग्रामीण बच्चों को शिक्षा के साथ उनकी दैनिक जरूरतों में भी मदद हो सके।
Team DA को उक्त जानकारी संस्था के Secretary नितिन गुप्ता ने दी। इस अवसर पर जगद्गुरु कृपालु जी महाराज के कृपापात्र एवं प्रेम मन्दिर के PRO अजय त्रिपाठी ने बताया कि ब्रज के स्कूली बच्चों को बाल्टी, मग, टावेल, लंचबॉक्स, नहाने एवं ड्रेस साफ करने वाले साबुन के साथ कुछ अन्य दैनिक उपयोगी वस्तुएं प्रदान की गई।