फतेहपुर में जमकर बरसे PM मोदी, कहा- आज पूरा देश, पूरी दुनिया जानती है कि मोदी सरकार की हैट्रिक बनने जा रही है

0
59

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेताओं के द्वारा चुनाव प्रचार जोर-शोर से किया जा रहा है। इस बीच पीएम मोदी भी हर दिन चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, इस बीच आज शुक्रवार को पीएम मोदी फतेहपुर पहुंचे। यहां पीएम मोदी एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि “आज पूरा देश, पूरी दुनिया जानती है कि मोदी सरकार की हैट्रिक बनने जा रही है।” अभी देश में 4 चरण के चुनाव हुए हैं। लेकिन जनता-जनार्दन ने इन 4 चरणों में ही इंडी गठबंधन को चारों खाने चित्त कर दिया है। भानुमति का कुनबा बिखरने लगा है, उसने हथियार डाल दिए हैं। बचे हुए चुनाव में कोई मेहनत भी नहीं करना चाहता।

उन्‍होंने कहा कि, इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता पहले से ही निराश थे, अब उन्होंने घर से निकलना ही छोड़ दिया है। मैं आपको भीतर की बात बताता हूं। आपको पता होगा कि मैंने कहा था कि ये शहजादे केरल के वायनाड से भागेंगे। मैंने कहा था कि वो अमेठी की तरफ जाने की हिम्मत नहीं करेंगे, ये खबर भी पक्की निकली। आगे की खबर ये है कि इज्जत बचाने के लिए अब कांग्रेस ने मिशन 50 रखा है। मतलब कैसे भी करके पूरे देश में 50 सीटें मिल जाए, ये कांग्रेस का लक्ष्य है। पंजे और साईकिल के सपने टूट गए – खटाखट…खटाखट। अब 4 जून के बाद की प्लानिंग हो रही है कि हार का ठीकरा किस पर फोड़ा जाए – खटाखट…खटाखट। और मुझे तो कोई बात रहा था कि विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया है – खटाखट…खटाखट।

उन्‍होंने यहां आगे कहा कि, कांग्रेस और सपा… दोनों के सारे गुण मिलते हैं। – दोनों परिवारवाद को समर्पित हैं। – दोनों भ्रष्टाचार के लिए राजनीति में हैं। – दोनों अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकती हैं। – दोनों अपराधियों और माफियाओं को बढ़ावा देती हैं। – और सपा-कांग्रेस, दोनों आतंकवादियों की उतनी ही हमदर्द हैं। सपा-कांग्रेस को लगता है कि ये हमारे समाज को तोड़कर अपना काम बना लेंगे। इसलिए इनके हौंसले बढ़ गए हैं। कांग्रेस के शहजादे राम मंदिर पर ताला डलवाने का ख्वाब देख रहे हैं। सपा के बड़े नेता कहते हैं कि राम मंदिर तो बेकार है। इनके गठबंधन के लोग कहते हैं कि वे सत्ता में आकर सनातन धर्म का विनाश कर देंगे।

पीएम कहते है कि, सपा सरकार में UP अपराध में टॉप पर होता था। लेकिन विकास के मामले में UP की गिनती पिछड़ी प्रदेश के तौर पर होती थी। लेकिन, आज भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश को विकास में टॉप पर ले आई है। आज UP सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे वाले राज्यों में टॉप पर है। सबसे ज्यादा एयरपोर्ट के मामले में UP टॉप पर है। UP 7 शहरों में मेट्रो शुरू करके टॉप पर है। यही नहीं गरीब कल्याण की जो योजनाएं मैं चलाता हूं, UP उनमें भी टॉप पर है 2017 के बाद से UP में जबसे भाजपा सरकार आई है, तो यहां पीएम आवास योजना के घर तेजी से बनने शुरू हुए हैं। अब तक भाजपा सरकार यहां शहरों में 15 लाख और गांवों में 35 लाख पक्के घर बनाकर गरीबों को दे चुकी है। और जिन्हें अब तक पक्के घर नहीं मिले हैं, उन्हें भी मैं गारंटी दे रहा हूं कि हर गरीब को पक्का घर जरूर मिलेगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here