राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बढ़ते प्रदूषण से स्कूली बच्चों को बचाने के लिए गुरुग्राम और फरीदाबाद प्रशासन ने नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक की कक्षाएं निलंबित करने का आदेश दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद के उपायुक्त विक्रम सिंह ने भी मंगलवार से पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए 12 नवंबर तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है।
मीडिया की माने तो, वहीं गुरुग्राम के डीसी निशांत यादव ने प्रदूषण बढ़ने पर पांचवी कक्षा तक के स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। हालांकि ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष और डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि प्रदूषण से बच्चों के बचाव के लिए इस संदर्भ में जारी आदेशों में प्री स्कूल, प्री-प्राइमरी और प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए स्कूल प्रबंधकों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार बढ़ोतरी होने से ग्रेप के स्टेज-4 की स्थिति आ गई है। अत्यंत गंभीर श्रेणी की स्थिति बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव का अंदेशा बना हुआ है। ऐसे में प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाई ऑफलाइन की बजाए, अब ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया है। यह आदेश जिला के सभी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थाओं में सात नवंबर से लागू होंगे जोकि आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे। प्रदूषण का दुष्प्रभाव बच्चों पर न पड़े, इसके चलते जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने 12 नवंबर तक अवकाश की घोषणा की है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें