फरीदाबाद: कारोबारी के घर से 30 लाख रुपये और आभूषण की चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

0
28
फरीदाबाद: कारोबारी के घर से 30 लाख रुपये और आभूषण की चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुजेसर थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-23 में रहने वाले कारोबारी के घर से 30 लाख रुपये और आभूषण चोरी कर लिए गए। वारदात के दौरान पूरा परिवार अपने-अपने काम पर गए थे। घर में ताला लगा था। आरोपित दोपहर के समय वारदात को अंजाम दिए। उनकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कारोबारी की पत्नी स्टाफ नर्स है। उनकी शिकायत पर मुजेसर थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। प्रेमनाथ मनचंदा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका संजय कॉलोनी स्थित राजेन्द्र चौक पर इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान है। दुकान पर वह अपने छोटे बेटे दीपांशु मनचंदा के साथ बैठते हैं। जबकि उनका बड़ा बेटा और बहू गुरुग्राम में रहते हैं। उनकी पत्नी सरकारी अस्पताल में एएनएम हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को करीब 10 बजे परिवार के सभी सदस्य घर में ताला लगाकर अपने-अपने काम पर चले गए थे। दोपहर करीब ढाई बजे जब उनकी पत्नी अस्पताल से घर पहुंची तो देखा कि उनके घर का मुख्य दरवाजा खुला था। ताला भी टूटा हुआ था। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। मामले की जानकारी उन्होंने प्रेमनाथ और बेटे दीपांशु को दी। सूचना पाते ही मुजेसर थाना की पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम, फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। प्रेमनाथ के अनुसार वह अगले माह अपने बेटे की शादी करने की तैयारी कर रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने एक गोदाम खरीदा था। उसका भी भुगतान करना था। इसको लेकर घर में 30 लाख रुपये बेड में रखे हुए थे। इसके साथ ही कुछ आभूषण भी पड़े हुए थे। चोर नगदी और आभूषण चुराकर ले गए। चोरों की यह हरकत उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मुजेसर थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से उनकी पहचान करने में जुटी है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि मामले में जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here