बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया, अभिषेक बनर्जी, धैर्य करवा और राजपाल यादव स्टारर फिल्म ‘अपूर्वा’ इन दिनों चर्चा में बनी हुए है।फिल्म निर्माता करण जौहर की मूवी ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वालीं तारा ने बहुत कम समय में कमाल की एक्टिंग से अपनी छाप छोड़ी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,जल्द ही तारा सुतारिया सर्वाइवल थ्रिलर ‘अपूर्वा’ के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। ‘अपूर्वा’ का शानदार ट्रेलर भी कुछ दिन पहले रिलीज कर दिया गया था। वहीं अब यह फिल्म 15 नवबंर को OTT प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
मीडिया की माने तो, तारा सुतारिया के अलावा ‘अपूर्वा’ में बॉलीवुड कालाकार अभिषेक बनर्जी, राजपाल यादव और धैर्या करवा जैसे अभिनेता लीड रोल में मौजूद हैं। डायरेक्टर निखिल नागेश भट्ट के निर्देशन में बनी ‘अपूर्वा’ मूवी का ट्रेलर सामने आने के बाद इसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है। ‘अपूर्वा’ फिल्म की कहानी की बात करें, तो यह एक साधारण लड़की की कहानी है, जो जिंदा रहने के लिए कठिन परिस्थितियों का सामना करती है। फिल्म में अपूर्वा का किरदार निभा रही तारा कुछ बदमाशों से बचने की कोशिश करती हुई दिखाई देंगी, जो ट्रक लुटेरे होते हैं और वह उसे अपना शिकार बनाना चाहते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें