एक्टर रणबीर कपूर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों फिल्म का रौंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज किया गया। ट्रेलर में रणबीर कपूर का इंटेंस लुक बेहद इंप्रेसिव है। ट्रेलर को देखने के बाद कहा जा सकता है कि रणबीर कपूर ने ‘एनिमल’ के लिए अपनी पूरी जान लगा दी है। वहीं ट्रेलर में बॉबी देओल की एंट्री ने भी लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ा रखा है। फिल्म की रिलीज डेट अब नजदीक है। ऐसे में फिल्म की स्टार कास्ट जबरदस्त प्रमोशन में लगी हुई है। इन सबके बीच बीते दिन मुंबई में ‘एनिमल’ का म्यूजिक लॉन्च इवेंट रखा गया था जिसमें फिल्म की टीम सहित स्टार रणबीर कपूर और बॉबी देओल भी इसमें मौजूद रहे। इस दौरान रणबीर ने जमकर मस्ती की यहां तक कि वे स्टेज पर को-एक्टर बॉबी देओल के फेमस सॉन्ग्स पर आइकॉनिक स्टेप भी करते नजर आए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें