नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ की रिलीज का इंतजार पिछले काफी वक्त से दर्शक कर रहे हैं। प्रभास और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म को लेकर भारतीय दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज नजदीक आ रही है, इसको लेकर बेसब्री बढ़ती जा रही है। अब निर्माताओं ने ‘कल्कि 2898 AD’ का दमदार ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें प्रभास जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
मीडिया की माने तो, अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी और कमल हासन जैसे सितारे भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं, जिनकी झलक ट्रेलर में साफ दिख रही है। फिल्म में बिग बी का बेहद अलग अवतार देखने को मिलेगा। ‘कल्कि 2898 AD’ एक पौराणिक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसे 600 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। इसे अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बताया जा रहा है। यह फिल्म 27 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें