मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अभिनेता विक्की कौशल की पहली ड्रामा पीरियड फिल्म छावा लंबे वक्त से चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में मेकर्स की तरफ से फिल्म से स्टार कास्ट के लेटेस्ट पोस्टर्स शेयर किए गए थे, जो सिनेप्रेमियों के दिलों पर छा गए। अब फिल्म छावा का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो फैंस की एक्साटइटमेंट को दोगुना कर देगा। छावा का ये शानदार ट्रेलर आपके रौंगटे खड़े कर देगा। साथ ही इस मूवी को देखने के लिए आपकी बेताबी को बढ़ा देगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले फिल्ममेकर्स की तरफ से छावा के ट्रेलर रिलीज की घोषणा की गई थी। ऐसे में अब तयसमयानुसार 22 जनवरी को फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। मैडॉक फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया है। मूवी के ट्रेलर में साफ देखा जा सकता है कि वीर छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में विक्की कौशल का लुक काफी धांसू लग रहा है। जबकि उनकी पत्नी के किरदार में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की झलक भी बेहतरीन लग रही है। इसके अलावा छावा में खलनायक की भूमिका में अभिनेता अक्षय खन्ना मौजूद हैं, जो निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की इस मूवी में मुगल सम्राट औरेंगजेब का किरदार निभा रहे हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर वह छावा में अपने लुक को लेकर छाए हुए हैं। अब छावा के ट्रेलर में उनकी दमदार एक्टिंग भी देखने को मिल गई है। कुल मिलाकर कहा जाए तो 3 मिनट 8 सेकंड का ये ट्रेलर आपकी नजरें नहीं हटने देगा। बता दें कि छावा के निर्माता दिनेश विजान और अमर कौशिक हैं, जो इससे पहले बीते साल स्त्री 2 जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके हैं। वैसे तो विक्की कौशल स्टारर छावा को बीते साल 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था। लेकिन साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश को देखते हुए, इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया। अब ये मूवी अगले महीने वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी के दिन दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। ट्रेलर देखने के बाद हर कोई इस मूवी की रिलीज का बेसब्री इंतजार करने लगा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें