सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को पिछले साल 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।इसमें अभिनेत्री अदा शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई थी और खूब वाहवाही लूटी। मिली जानकारी के अनुसार, यह महज 15 करोड़ रुपये की लागत में बनी थी और इसने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद ‘दे केरल स्टोरी’ को OTT रिलीज के लिए प्लेटफॉर्म मिल चुका है।
मीडिया की माने तो, पिछले लंबे वक्त से दर्शक ‘द केरल स्टोरी’ की OTT रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। इस फिल्म का प्रीमियर कल यानि 16 फरवरी को ZEE5 पर होगा। OTT प्लेटफॉर्म ने एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया और लिखा, हेरफेर किया गया या प्रेरित किया गया? क्या दुनिया उनकी कहानी पर विश्वास करेगी? #1 दिन रह गया #TheKeralaStory का प्रीमियर 16 फरवरी को, केवल #ZEE5 पर होगा
Manipulated or Motivated? Will the world believe their story? #1DayToGo#TheKeralaStory premieres on 16th February, only on #ZEE5#TheKeralaStoryOnZEE5 #VipulAmrutlalShah #TheKeralaStory #SaveOurDaughters@sudiptoSENtlm @Aashin_A_Shah @sunshinepicture @adah_sharma… pic.twitter.com/VjaBxi7uxp
— ZEE5 (@ZEE5India) February 15, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें