सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को पिछले साल 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।इसमें अभिनेत्री अदा शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई थी और खूब वाहवाही लूटी। मिली जानकारी के अनुसार, यह महज 15 करोड़ रुपये की लागत में बनी थी और इसने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद ‘दे केरल स्टोरी’ को OTT रिलीज के लिए प्लेटफॉर्म मिल चुका है।
मीडिया की माने तो, पिछले लंबे वक्त से दर्शक ‘द केरल स्टोरी’ की OTT रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। फिल्म आज 16 फरवरी को ZEE5 पर रिलीज हो गई है। OTT प्लेटफॉर्म ने एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया और लिखा, यह समय है! एक छिपी हुई कहानी को उजागर होते हुए देखें। #TheKeralaStory की स्ट्रीमिंग अभी देखें, केवल #ZEE5 पर
It's time! Witness a hidden story unfold.
Watch #TheKeralaStory streaming now, only on #ZEE5 https://t.co/nT25Ll5YDd#TheKeralaStoryOnZEE5 #VipulAmrutlalShah pic.twitter.com/fVNArFMif2
— ZEE5 (@ZEE5India) February 15, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें