फिल्‍म ‘फाइटर’ के पहले पोस्‍टर से उठा पर्दा, धासू अंदाज में दिखे अभिनेता ऋतिक रोशन

0
87
Source: @iHrithik
Source: @iHrithik

बॉलीवुड के हैंडसमहंक और एकमात्र सुपरहीरो यानी ऋतिक रोशन की फिल्मों को लेकर सिनेप्रेमियों को लेकर हमेशा उत्साहित रहते हैं। ‘वॉर’ के बाद ऋतिक रोशन के फैंस अभिनेता को एक्शन अवतार में देखने के लिए तरस रहे हैं। अपने फैंस की मुराद पूरी करने के लिए ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आने वाले हैं। वहीं अब फिल्‍म का पहला पोस्‍टर रिलीज हो गया है। इस पोस्‍टर में अभिनेता ऋतिक रोशन धासू अंदाज में नजर आ रहे है।

मीडिया सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, दीपिका ‘फाइटर’ में एक आईएएफ अधिकारी की भूमिका भी निभाती नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग पूरे देश में बड़े पैमाने पर की जा रही है। वहीं ऋतिक रोशन भी फिल्म में एक एयरफोर्स पायलट की भूमिका में नजर आएंगे। ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के लिए तैयार है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here