फिल्म ‘लापता लेडीज’ पिछले कुछ वक्त से चर्चा में है। फिल्म का निर्देशन किरण राव कर रही हैं तो वहीं आमिर ने किरण और ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है। यह फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों का रुख करने वाली है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वहीं ‘लापता लेडीज’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार, जियो स्टूडियो ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ‘लापता लेडीज’ का नया पोस्टर साझा करते हुए फिल्म की एडवांस बुकिंग खुलने की जानकारी है। उन्होंने लिखा, ‘फिल्म ‘लापता लेडीज’ सिनेमाघरों की ओर बढ़ रही है। फिल्म को 1 मार्च को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देखने के लिए, जल्द टिकट बुक कीजिए।’ ‘लापता लेडीज’ में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन जैसे सितारे नजर आएंगे।
#LaapataaLadies are on their way to the cinemas!
Jald hi book karlo, to see them in your nearest theatres, on 1st March! ✨Book your tickets now – https://t.co/UBLevS1pdS@nitanshi_goel @PratibhaRanta #SparshShrivastava @ravikishann #Aamirkhan #KiranRao #JyotiDeshpande… pic.twitter.com/6pJ7ALIf1t
— Jio Studios (@jiostudios) February 29, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



