एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नज़र आने वाली है। हाल ही में कार्तिक-कियारा की फिल्म सत्यप्रेम की कथा का ट्रेलर रिलीज हुआ और अब ‘सत्यप्रेम की कथा’ के शानदार ट्रेलर और चार्टबस्टर गाना ‘नसीब से’ के बाद, अब मेकर्स ने इसका टाइटल सॉन्ग जारी किया है, जिसके बोल ‘आज के बाद’ है। ये गाना प्योर लव स्टोरी की धुन पेश करता है। इस वेडिंग सॉन्ग में शादी की तैयारियां और अलग-अलग फंक्शन हो रहे हैं। गाने में कार्तिक बेहद खुश तो कियारा दुखी नजर आ रही हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गाने में कार्तिक और कियारा की शादी को दिखाया गया है। हल्दी से लेकर मेहंदी कर सारे फंक्शन होते हैं, लेकिन कियारा के चेहरे का नूर गायब दिखता है। शादी वाले दिन जब जयमाला होती है तो कियारा कहीं खो सी जाती हैं। कार्तिक ये समझ तो लेते हैं, लेकिन दोनों की शादी हो ही जाती है। मीडिया में आई खबर के अनुसार, इस गाने को आइकोनिक बड़ौदा पैलेस में खूबसूरती से शूट किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #KarthikAryan #KiaraAdvani #SatyaPremKiKatha #AajKeBaad #Bollywood #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking