फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ का टीजर हुआ रिलीज

0
33
फिल्म 'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन' का टीजर हुआ रिलीज

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूनिवर्सल पिक्चर्स ने मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ का टीजर-ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस अपकमिंग फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार मेकर्स ने हॉलीवुड लवर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए फिल्म का टीजर-ट्रेलर ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया है। जब से इस फिल्म की घोषणा हुई, तब से दर्शकों के मन में सवाल था कि हिक्कप और टूथलेस बड़े पर्दे पर किस अवतार में दिखेंगे। हालांकि, अब इस मूवी से जुड़े ज्यादातर सवालों का जवाब फिल्म के टीजर से मिल गया है। डीन डेब्लोइस एक कनाडाई निर्देशक, निर्माता और एनिमेटर हैं। हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी भी उन्होंने निभाई है। फिल्म अगले साल 13 जून 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी। यह फिल्म 2010 की हिट एनीमेटेड फिल्म का लाइव-एक्शन रूपांतरण है, जिसकी कहानी राइटर क्रेसिडा काउल की पुस्तक से प्रेरित है। अगर आपको एनीमेटेड फिल्में पसंद हैं तो शायद इसकी कहानी आपको आकर्षित करेगी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिल्म में अमेरिकन एक्टर मेसन टेम्स हिक्कप का रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं, जेरार्ड बटलर हिक्कप के पिता स्टोइक द वास्ट के दमदार रोल में नजर आएंगे। बात टीजर-ट्रेलर की करें तो शुरुआत में ही, बर्क नामक काल्पनिक नॉर्डिक द्वीप की झलक देखने को मिलती है। जहां स्टोइक की आवाज हिक्कप से कहती है कि जब आप कुल्हाड़ी को अपने साथ ले जाते हैं तो समझ लें कि हम सभी भी आपके साथ चले गए हैं। वहीं, हिक्कप का कहना है कि ड्रैगन को मारने की ताकत मेरे अंदर नहीं है। इसके अलावा, कई अन्य दिल जीतने वाले सीन्स टीजर-ट्रेलर में दिखाए गए हैं। इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में पॉपुलर स्टार्स एक साथ देखने को मिलेंगे। इसमें जूलियन डेनिसन, गेब्रियल हॉवेल, ब्रॉनविन जेम्स, जेरार्ड बटलर और मेसन टेम्स जैसे कई कलाकार हैं। इस अपकमिंग फिल्म का अपडेट शेयर करते हुए मेकर्स ने वीडियो को टीजर-ट्रेलर का नाम दिया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते भी नजर आ रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने इसे लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है। डीन डेब्लोइस की निर्देशित हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन में कई अन्य रोचक बातें भी देखने को मिलेगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here