अभिनेता विक्रांत मैसी अपनी फिल्म ‘12th फेल’ को लेकर चर्चा में बने हुए है। फिल्म ‘12th फेल’ की कहानी रियल लाइफ घटना पर आधारित है। विक्रांत मैसी फिल्म में लीड रोल में हैं। इसमें एक ऐसे लड़के कहानी है जो चंबल के छोटे से गांव ने निकलकर दिल्ली के मुखर्जी नगर में यूपीएससी की तैयारी करने जाता है। मीडिया की माने तो, वहीं आज फिल्म ‘12th फेल’ दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज हो गई है। 12वीं फेल को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 12वीं फेल का डायरेक्शन निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने किया है। फिल्म को जी स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। ‘12th फेल’ उन लोगों को इंस्पायर करती है, जिन्हें लगता है कि वह फेल होंगे। ट्रेलर लगातार लड़ने और संघर्ष करने की भी प्रेरणा देता है। 12वीं फेल को रियल लोकेशन पर रियल छात्रों के बीच शूट किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



