फीफा विश्व कप 2022 में कल ग्रुप-एच में पुर्तगाल और घाना के बीच मुकाबला खेला गया। कतर के स्टेडियम 974, दोहा में खेले गए इस मुकाबले में पुर्तगाल ने घाना को 3-2 से हराया। मैच का पहला हाफ बगैर गोल के बराबरी पर रहा था। 65वें मिनट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पुर्तगाल के लिए पेनल्टी से गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई और साथ ही इतिहास रच दिया। वह पांच फीफा वर्ल्ड कप सीजन (2006, 2010, 2014, 2018, 2022) में गोल करने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर बन गए हैं। पुर्तगाल के लिए जाओ फेलिक्स (78वें मिनट) और राफेल लियाओ (80वें मिनट) ने भी गोल दागे। जबकि घाना के लिए कप्तान आंद्रे आयेव (73वें मिनट) और उस्मान बुखारी (89वें मिनट) ने गोल किए।
ग्रुप ‘जी’ मैच में ब्राजील ने सर्बिया पर 2-0 से जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। उरुग्वे और दक्षिण कोरिया के बीच मैच गोलरहित ड्रॉ पर समाप्त हुआ। एक अन्य मैच में, स्विटजरलैंड ने कतर के अल जानौब स्टेडियम में ग्रुप जी के अपने शुरुआती गेम में कैमरून को 1-0 से हराया।
आज तीन मैच होंगे। भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे अहमद बिन अली स्टेडियम में ग्रुप ‘बी’ मैच में वेल्स और ईरान आमने-सामने होंगी। जबकि आज शाम 6:30 बजे अल-थुमामा स्टेडियम में ग्रुप ‘ए’ मैच में कतर का सामना सेनेगल से होगा। नीदरलैंड की टीम आज रात 9:30 बजे दोहा के खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में ग्रुप ‘ए’ मैच में इक्वाडोर के साथ खेलेगी।
Image Source: Twitter @FIFAWorldCup
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #FifaWorldCup2022 #PortugalvsGhana #CristianoRonaldo #FootballMatch
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें