PM मोदी 13 जुलाई को फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचेंगे। मीडिया की माने तो, 13 जुलाई को ही फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ PM मोदी की द्विपक्षीय वार्ता होने की उम्मीद है। इसके अगले दिन यानि 14 जुलाई को पीएम मोदी बैस्टिल दिवस समारोह में शामिल होंगे। बैस्टिल डे फ्लाई-पास्ट में भारतीय वायु सेना का राफेल लड़ाकू विमान भी हिस्सा लेगा।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, PM मोदी 14 से 16 जुलाई को फ्रांस की यात्रा पर जा रहे हैं। सेना के तीनों अंगों की एक टुकड़ी 14 जुलाई को फ्रांस में बैस्टिल दिवस समारोह में हिस्सा लेगी, जहां PM मोदी विशिष्ट अतिथि होंगे। PM मोदी की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी 25वें वर्ष में पहुंच गई है। यह फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस है, जिसे बैस्टिल डे के रूप में भी जाना जाता है। यह हर साल 14 जुलाई को मनाया जाता है। बैस्टिल दिवस परेड समारोह का मुख्य आकर्षण है। फ्रांसीसी राष्ट्रीय दिवस या बैस्टिल दिवस का फ्रांस में विशेष महत्व है। यह दिन 1789 में फ्रांसीसी क्रांति के दौरान बैस्टिल जेल पर हुए हमले की याद दिलात है। हमारे गणतंत्र दिवस परेड के समान ही बैस्टिल दिवस परेड, बैस्टिल दिवस समारोह का मुख्य आकर्षण है। हालांकि बैस्टिल दिवस के लिए विदेशी नेताओं को सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाना आम बात नहीं है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें