कोलकाता: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को अपने नाटकों के जरिये उठाने वाले कलाकार, लेखक एवं निर्देशक मनोज मित्रा का मंगलवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। उनके परिजनों ने यह जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि वृद्धावस्था से संबंधित बीमारियों के कारण मनोज मित्रा का निधन हुआ। बंगाली रंगमंच के मशूहर कलाकार मित्रा ने मंगलवार सुबह करीब 8.50 बजे अंतिम सांस ली। बता दें कि मनोज मित्रा ने कई फिल्मों में काम किया है। वह तपन सिन्हा की ‘बंछारामर बागान’ घरे बाइरे और गणशत्रु जैसी कई नामी फिल्मों में काम किया है। बता दें कि एक्टर ने दिग्गज निर्देशक बुद्धदेब दासगुप्ता, बासु चटर्जी, तरुण मजूमदार शक्ति सामंत और गौतम घोष की भी फिल्में में काम किया है।
इसके अलावा वह 100 से भी अधिक नाटकों में भी काम कर चुके हैं। मनोज मित्रा को कई अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है। एक्टर को साल 1985 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ नाटककार के लिए संगीत नाटक अकादमी का पुस्कार भी मिल चुका है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें