मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मोरक्को में सबसे तेज भूकंप के झटके लगने के बाद भारत में भी इसकी आहट सुनाई देने लगी है। रविवार की देर रात बंगाल की खाड़ी में भूकंप के तेज झटके लगे हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी ट्वीट करके दी है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप भारतीय मानक समय (IST) 01:29:06 बजे पृथ्वी की सतह से 70 किलोमीटर की गहराई पर आया। इस भूकंपीय घटना का केंद्र अक्षांश 9.75 डिग्री उत्तर और देशांतर 84.12 डिग्री पूर्व पर स्थित था। बता दें कि एनसीएस देश में भूकंप गतिविधि की निगरानी के लिए भारत सरकार की नोडल एजेंसी है। यह चौबीसों घंटे भूकंपीय गतिविधि पर नज़र रखता है, जिसके लिए देश भर में इसने 155 स्टेशनों का एक नेटवर्क बना रखा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें