बंगाल में बदले की भावना के साथ हत्या की जा रही है – अमित शाह

0
209

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में, भाजपा के कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया की हत्या पर रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि “बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता अर्जुन की हत्या राजनीतिक है। बंगाल में बदले की भावना के साथ हत्या की जा रही है। मैं इस घटना की निंदा करता हूं”।

उन्होंने कलकत्ता में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बीजेपी हिंसा की राजनीति से नहीं डरती। भाजपा कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया के हत्यारों को कडी से कडी सजा मिलेगी। अमित शाह ने मौके पर पहुँचकर उनके परिवार वालों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अर्जुन की हत्या करने वालों ने उनके घर वालों को भी नहीं बख्सा है उनको भी मारा है। उन्होंने कहा है कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पोस्टमार्टम किया जाना चाहिए। कोलकाता के काशीपुर इलाके में शुक्रवार सुबह बीजेपी का एक कार्यकर्ता अर्जुन रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि-आज बीजेपी के युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अर्जुन चौरसिया की राजनीतिक बदले की भावना से हत्या कर दी गई है। कल ही टीएमसी सरकार के एक साल हुए हैं, उसके दूसरे दिन बंगाल में राजनीतिक हिंसा की परंपरा शुरु हो गई है। पूरे बंगाल में राजनीतिक हिंसा और विपक्ष के कार्य़कर्ताओं को चुन-चुनकर निशाना बनाए जाने के अनेक उदाहरण हमारे सामने हैं। डर का माहौल पैदा करने की साजिश है। न्याय की अदालत के सामने जाकर जो भी आरोपी हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले, यह सुनिश्चित करेंगे। इसकी जांच सीबीआई को सौंपनी चाहिए।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here