बद्रीनाथ-केदारनाथ : मंदिर के गर्भ गृह में मोबाइल-कैमरा ले जाने पर लगेगा प्रतिबंध

0
72

केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह की वीडियो वायरल होने के बाद एक ओर जहां बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इसकी जांच बैठाई है तो दूसरी ओर उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। उन्होंने मांग की है कि बदरीनाथ और केदारनाथ में मंदिर से कुछ दूरी पर तीर्थयात्रियों के लिए क्लॉक रूम बनाकर उनके मोबाइल, पर्स, कैमरे रखने की व्यवस्था की जाए।

पिछले दिनों सभी श्रद्धालुओं को केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश की छूट दी गई थी। इसके बाद कुछ लोगों द्वारा गर्भ गृह का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था। जिस पर श्रद्धालुओं और तीर्थपुरोहितों ने कड़ी आपत्ति जताई। इस मामले की जांच अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह को सौंपते हुए तैनात कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए हैं।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने केदारनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने समेत मंदिर के पास लॉकर रूम बनाने के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखा। वहीं समिति ने मंदिर के अंदर मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रानिक वस्तुएं ले जाने को पूरी तरह प्रतिबंधित करने का निर्णय भी लिया है। पत्र में उल्लेख किया गया कि, केदारनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए। साथ ही मंदिर के पास कुछ दूरी पर लाकर रूम भी बनाया जाना चाहिए, जिससे तीर्थ यात्री वहां अपने मोबाइल सहित अन्य सामान को सुरक्षित रख सकें। मंदिर के भीतर सिर्फ पूजा सामग्री ले जाने की ही अनुमति होनी चाहिए। इसे गंभीरता से लेते हुए समिति के अध्यक्ष ने मंदिर में तैनात कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश मुख्य कार्याधिकारी को दिए थे। साथ ही कहा था कि मंदिर समिति का कोई भी कर्मचारी इसमें दोषी पाया जाए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here