व्यापार / पीएसयू न्यूज़ बम्बई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में एक हजार 335 अंकों की उछाल By admin - April 4, 2022 0 236 FacebookTwitterWhatsAppTelegramCopy URL बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज एक हजार 335 अंक की भारी बढत के साथ 60 हजार 612 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 383 अंक चढकर 18 हजार 53 पर पहुंच गया।