बस ने ऑटो को मारी जबरदस्त टक्कर, ऑटो में सवार 5 में से अब तक 2 की मौत

0
112

जयपुर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जयपुर के आगरा रोड पर रविवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आगरा रोड स्थित पुरानी चुंकी के पास प्राइवेट बस ने एक ऑटो रिक्शा के जबरदस्त टक्कर मारी। इससे ऑटो में बैठी 5 सवारियों में 2 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन को जयपुर के एसएमएस अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

जिस बस ने ऑटो को टक्कर मारी, वह जयपुर के ईदगाह से बरेली जा रही थी। यह घटना रात 11:30 बजे हुई। जामडोली थाना इंचार्ज सतीश भारद्वाज ने बताया कि गलता गेट थाना इलाके में ईदगाह क्षेत्र से यह बस रात 11 बजे बरेली जाने के लिए निकली थी। बस ट्रांसपोर्ट नगर में टनल से होती हुई पुरानी चुंगी पहुंची। इस दौरान नेशनल हाईवे पर चल रहे एक ऑटो को इसने पीछे से टक्कर मार दी। बस की टक्कर से ऑटो पलट गया और यह हादसा हो गया।

जानकारी के अनुसार ऑटो में बैठी सवारियां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रही थीं। दुर्घटना में करौली निवासी दीपक जाटव (16 वर्ष) पुत्र सुरेश और भरतपुर निवासी मदन जाटव (45 वर्ष) की मृत्यु हो गई है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here