अंबाला-दिल्ली हाईवे स्थित शास्त्री कॉलोनी के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने पेपर देने जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। मीडिया की माने तो, हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पड़ाव चौकी पुलिस ने कहा कि सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची थी। राहगिरों के सहयोग से घायल को कैंट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया। तीसरे घायल का उपचार चल रहा है। मृतकों में से एक की पहचान हो गई है तथा दूसरे की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित ने बताया कि वह मोहमद अली के साथ जीडी ग्रेन ड्यूटी के पेपर देने के लिए अंबाला के मोहड़ा के पास सेंटर पर पेपर देने के लिए जा रहे थे। रास्ते में एक युवक मिला था और उसने भी पेपर देने की बात कहते हुए सेंटर तक लिफ्ट मांगी थी। वह हाईवे पर ही किनारे पर खड़े थे कि अचानक बोलेरो ने टक्कर मार दी। राहगिरों ने घायल अवस्था में उन्हे कैंट अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां बिलासपुर निवासी मोहम्मद अमीर अली व रास्ते में मिले युवक की मौत हो गई। पड़ाव पुलिस मौके पर पहुंची और दूसरे मृतक की शिनाख्त में जुट गई। कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। परिजनों के पहुंचने के बाद शव पोस्टमार्टम के बाद उन्हें सौंप दिया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें