बारामूला : मोदी मॉडल में युवाओं के लिए IIM, IIT, AIIMS, NEET हैं – अमित शाह

0
199

जम्मू-कश्मीर: मीडिया के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बारामूला में एक जनसभा की संबोधित करते हुए कहा है कि- जिन्होंने यहां 70 साल राज किया वे मुझे पाकिस्तान से बात करने की सलाह देते हैं। मेरा स्पष्ट मत है कि मैं पाकिस्तान से बात नहीं करना चाहता। मैं बारामूला, कश्मीर के युवाओं से बात करना चाहता हूं। उन्होंने आगे कहा कि, आज देश के सभी राज्य आगे बढ़ रहे हैं कश्मीर को भी देश के साथ चलना है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहाँ जनसभा में लोगों से कहा कि- गुपकर मॉडल में युवाओं के लिए पत्थर, बंद कॉलेज, बंदूक है और मोदी मॉडल में युवाओं के लिए IIM, IIT, AIIMS, NEET हैं। युवाओं के लिए पढ़ाई-लिखाई है। उन्हें पत्थर नहीं चाहिए। युवाओं के हाथ में से पत्थर लेकर पढ़ाई-लिखाई कराने का काम मोदी जी ने किया है। उन्होंने यहाँ यह भी कहा कि, पहले यह टेररिस्ट हॉटस्पॉट था आज टूरिस्ट हॉटस्पॉट है। पहले यहां साल के 6 लाख सैलानी आते थे आज यहां अक्टूबर तक 22 लाख सैलानी आए हैं। इससे कई युवाओं को रोज़गार मिला है: बारामूला में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहाँ लोगों से कहा कि,जैसे ही चुनाव आयोग का मतदाताओं की सूची बनाने का काम खत्म होगा, पूरी ताकत से चुनाव होंगे। आपके द्वारा चुने गए नुमाइंदा शासन करेंगे। पहले के परिसीमन में 3 परिवार के लोग ही चुनकर आते थे। चुनाव आयोग ने जो परिसीमन किया है उसमें आपके नुमाइंदे ही शासन करेंगे।

 

News & Image Source : Twitter (@AHindinews)

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here