बारिश बनी आफत, पुरानी इमारतें ढहीं, NDRF रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी

0
209

बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में हुई भारी बारिश ने 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बारिश के कारण दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक कई जगह हादसे हुए। भारी बारिश के कारण आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूल भी बंद रहेंगे। मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर, देश के कई राज्य भारी बारिश की चपेट में हैं। राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से कई जगह पुरानी इमारतें और घर ढहने की खबरें हैं। NDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र सहित करीबन 23 राज्यों में यलो अलर्ट जारी किया है।

मीडिया की माने तो, दिल्ली में पिछले 12 घंटे लगातार बारिश हुई है। दिल्ली भर में जलभराव और गड्ढे होने की खबरें सामने आई हैं जिसके कारण यातायात बाधित हुआ और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, यातायात नियंत्रण कक्ष से अन्य नागरिक एजेंसियों एनडीएमसी, पीडब्ल्यूडी, एमसीडी के नियंत्रण कक्षों को भी संदेश भेजे गए। उन्हें स्थानीय संसाधन और उचित सतर्कता, तत्परता और मुस्तैदी के साथ जुटने के निर्देश दिए गए। देर रात तक अभियान जारी रहा।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here