मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाबा अमरनाथ के भक्तों के लिए आधार शिविर बालटाल में 100 बेड वाला अस्पताल शुरू हो गया है। मंगलवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इसका शुभारंभ किया। वार्षिक अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होने जा रही है। इसके लिए 28 जून, शुक्रवार को जम्मू शहर के भगवती नगर आधार शिविर से तीर्थयात्रियों का जत्था कश्मीर घाटी के लिए रवाना होगा।
सूत्रों के मुताबिक, पवित्र गुफा के लिए यात्रा दो मार्गों से पूरी की जाती है। इसका पहला मार्ग पहलगाम से शुरू होता है और दूसरा सोनमर्ग के बालटाल से। बालटाल आधार शिविर से पवित्र गुफा की दूरी करीब 14 किलोमीटर है। वहीं, पहलगाम आधार शिविर से पवित्र गुफा की दूरी करीब 28 किलोमीटर है। यह रास्ता बालटाल के मुकाबले में कम कठिन माना जाता है। इस यात्रा को पैदल या फिर घोड़े या पिट्ठू की मदद से पूरा किया जाता है।
Today visited Baltal Base camp of Shri Amarnath Ji Yatra in Ganderbal district. Took stock of the security arrangements for the holy Yatra and various facilities including medicines, oxygen, water, food, sanitation and telecom connectivity along the route and pilgrim camp. pic.twitter.com/auQiBKRKNc
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) June 25, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें