बालाघाट में 3 महिला नक्सली ढेर, सीएम मोहन यादव ने एमपी पुलिस को दी बधाई

0
14
बालाघाट में 3 महिला नक्सली ढेर, सीएम मोहन यादव ने एमपी पुलिस को दी बधाई
(Representative Image)

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में बुधवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली मारी गईं। छत्तीसगढ़ सीमा के पास जंगली इलाके में हुए इस अभियान में राज्य पुलिस की नक्सल विरोधी हॉक फोर्स और स्थानीय पुलिस टीमों ने हिस्सा लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि मुठभेड़ सुबह जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर हुई। गढ़ी थाना क्षेत्र के सुपखर वन रेंज में रोंडा वन शिविर के पास हुई मुठभेड़ में हॉक फोर्स और पुलिस ने तीन कट्टर नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस ने एक इंसास राइफल, एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर) और एक .303 राइफल के अलावा दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएं बरामद कीं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल भी हुए, लेकिन भागने में सफल रहे। बयान में कहा गया कि उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की 12 टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बालाघाट में मिली सफलता के लिए मध्य प्रदेश पुलिस को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बालाघाट जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली मारी गईं। तलाशी अभियान के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद जब्त किया गया है। बाकी बचे नक्सलियों को पुलिस माकूल जवाब दे रही है। उन्होंने सफल अभियान के लिए म.प्र. पुलिस की सराहना की और जवानों का मनोबल बढ़ाया। सीएम यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में नक्सलवाद और हिंसक गतिविधियों के लिए कोई स्थान नहीं है। राज्य पुलिस इन पर अंकुश लगाने के लिए पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा देशभर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित है। केंद्र सरकार सभी राज्यों से वर्ष 2026 तक नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूर्णत: सक्रिय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस की कुशल रणनीति के फलस्वरूप बालाघाट में नक्सली बैकफुट पर आ चुके हैं। राज्य में कहीं भी नक्सल गतिविधियां संचालित न हो, इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है। पुलिसकर्मी अपनी जान की बाजी लगाकर दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। राज्य सरकार ने बालाघाट और जहां आवश्यक हो, वहां नक्सलियों से निपटने के लिए समुचित व्यवस्था की हैं। नक्सलवाद को प्रदेश में पूरी तरह समाप्त करने के लिए राज्य सरकार और मध्य प्रदेश पुलिस प्रतिबद्ध है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here